Site icon Tejas khabar

नवाब सिंह के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर

नवाब सिंह के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर

नवाब सिंह के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर

कन्नौज । दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता नवाब सिंह यादव के भाई एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव ने मंगलवार सुबह न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे नीलू अपने वकील के साथ पॉक्सो एक्ट कोर्ट पहुंचकर जज के सामने पेश हो गया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। सरेंडर करने की सूचना पर 11 बजे सदर कोतवाली पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची।

यह भी देखें : वीडियो वायरल होने पर टूटी वन विभाग की ​नींद

फिर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद की गई। नाबालिग रेप पीड़िता की बुआ ने नीलू पर लालच देकर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से नीलू 10 दिनों से फरार था। नीलू के वकील राकेश तिवारी ने बताया कि उनके मुवक्किल पर जो भी आरोप लगे हैं, सब झूठे हैं। उनका कोई आधार नहीं है।

Exit mobile version