दिबियापुर । विकास कुंज निवासी नेशनल यूथ अवॉर्डी नेहा कुशवाहा ने दीवाली गिफ्ट के रूप में अमरूद और जामुन के 11 पौधे दान किए। पौधा प्राप्त करने वाले गढ़े का पुर्वा निवासी राधेश्याम, ऊमरी निवासी महेश मिस्त्री और रामप्रकाश उर्फ लल्ला मिस्त्री, निम्झना निवासी बीपी सिंह और मुन्नू उर्फ महिपाल सिंह, खेरा निवासी ठेकेदार राजू कुशवाहा और देवेन्द्र एवं अबावर निवासी सौरभ ने खुशी जताई और कहा कि यह गिफ्ट हमेशा यादगार रहेगा। ठेकेदार राजू कुशवाहा ने कहा कि पौधा दान सबसे उत्तम दान है।
यह भी देखें : सातवें दीपोत्सव पर विशेष डाक टिकट किया गया जारी
इससे न केवल जीवों की उदर पूर्ति के लिए फल, फूल, पत्ती मिलते हैं बल्कि जीने के लिए प्राणवायु और जीवन यापन के लिए लकड़ी मिलती है। अपनी मुहिम “पूर्वजों की याद में पौधरोपण” के अन्तर्गत अब तक 3273 पौधों के रोपण और दान से जन जागरूकता लाने वाली प्रकृति प्रेमी नेहा कुशवाहा को भारत सरकार से वर्ष 2021 में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिल चुका है। उनका कहना है कि अपनों की यादों को संजोए रखने के लिए पौधे का दान और उसका रोपण किया जाना आम प्रचलन में लाने की अति आवश्यकता है।