Tejas khabar

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया गया

कृषि विज्ञान केंद्र  द्वारा राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया गया

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया गया

औरैया। कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी ( अछल्दा) औरैया द्वारा शनिवार को ब्लॉक भाग्यनगर में राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे उद्यान विभाग के डीएचआई धर्मेंद्र कुमार ने कृषक महिलाओं को उद्यान विभाग की चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं अपना लघु उद्योग लगाने की बात कही साथ ही कार्यक्रम में पधारे मत्स्य विभाग से सौरभ सक्सेना ने मत्स्य विभाग की चल रही योजनाओं के लाभ के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश बाबू पाल ने कृषि से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की वहीं कृषि विज्ञान केंद्र की ग्रह वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव ने कृषक महिलाओं को आज के दिन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि देश में लगभग 80% महिलाएं कृषि के क्षेत्र में ही नही बल्कि सभी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

यह भी देखें : जिले में 28 केंद्रों पर शुरू हुई पीईटी परीक्षा

उन्होंने पशु पालन करने, कुकुट पालन करने, मास्क, थैला, मशाला, आचार, बेसन, मोमबत्ती बनाने, सब्जी, मशरूम उत्पादन करने आदि से महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया।, और उनके सम्मान में उनको बधाई का पात्र बताया ।वही कृषि विज्ञान केंद्र औरैया के कीट वैज्ञानिक डॉ अंकुर झा ने महिलाओं को फसल संरक्षण व कीट के रोकथाम के बारे में घरेलू उपाय बताते हुए कहा कि यदि फसल को कीट से बचाकर रखा जाये तो कुछ हद तक फसल उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है । हमें इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वही कार्यक्रम का समापन करते हुए भाग्यनगर ब्लॉक के सहायक तकनीकी प्रबंधक निशांत चतुर्वेदी ने कृषक महिलाओं को समूह में जुड़ कर कार्य करने की तरफ प्रेरित किया और कई योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।

यह भी देखें : ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’ अभियान के अन्तर्गत हुई भाषण प्रतियोगिता

Exit mobile version