इटावा शहर के मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाले अनुराग पाठक की जान गई
औरैया। औरैया जिले के अजीतमल इलाके में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे पर मौहारी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक उछल कर दूर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भारतीय जनता पार्टी में ऋषि कृषि समिति किसान मोर्चा में राष्टीय सचिव था। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी देखें : तीन घरों में लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, गांव में मचा हड़कंप; पुलिस ने की जांच पड़ताल
जानकारी के अनुसार इटावा जिले के कस्वा बसरेहर निवासी अनुराग पाठक ( 45 वर्ष ) पुत्र अमर प्रकाश पाठक वर्तमान में इटावा शहर के मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है। सोमवार की सुबह वह बाइक से मुरादगंज कस्वे के पास स्थित गांव चंदनापुर में गन्ने की लोडिंग करवाने जा रहा था। जैसे ही वह अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मोहरी के समीप पहुंचा था तभी बाइक में अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनुराग पाठक उछलकर दूर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हाईवे की एंबुलेंस से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वही जेब में मिले मोबाइल से पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।