बैठक कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस आलाधिकारियों से की वार्ता
औरैया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी/संस्थापक सदस्य पूर्वमंत्री व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे शुक्रवार को जनपद कोतवाली अजीतमल स्थित कस्बा बाबरपुर पहुंचे, जहां पर वह दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिले। इसके साथ ही सपा नेताओं एवं विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस के आलाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की, और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए घटनाक्रम के विषय में अवगत कराया। कहा कि पीड़ितों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
यह भी देखें : आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वैलनैस सेंटर पर चतुर्थ वर्षगाँठ मनाई गई
विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा शुक्रवार को जनपद औरैया के थाना अजीतमल के मोहल्ला शिवाजी नगर बाबरपुर के शर्मा समाज की नाबालिग किशोरी के साथ दबंगों के द्वारा किये गये सामुहिक दुष्कर्म की घटना में पीड़ित परिवार से मिले। बाबरपुर अजीतमल में श्री विश्वकर्मा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए दूरभाष के माध्यम से पुलिस के आलाधिकारी आईजी व डीआईजी से वार्ता की।
यह भी देखें : हनुमान जयंती पर भंडारा के साथ जगह-जगह हुए आयोजन
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को कानूनी जानकारी के साथ जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि जानकारियों के अभाव में सही तरह से आवाज नहीं उठाई जा सकती है। समाज के लोगों को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी, तभी पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सकता है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निष्पक्षता के साथ मामले की जांच करनी चाहिए, और पीड़ित परिवार को हर हालत में न्याय दिलाना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे, तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगेंगे।
यह भी देखें : जयंती पर पर्यावरणविद को याद किया
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि पीड़ितों की साथ वह अन्याय नहीं होने देंगे, इसके लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं। इस मौके पर सपा महासचिव ओम प्रकाश ओझा, विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महासचिव अवधेश शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा, सुबोध ओझा, भानु विश्वकर्मा, अनिल शर्मा , गोविंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा व शिव कुमार शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।