मुम्बई: मुम्बई के पेडर रोड पर ‘पति, पत्नी और वो’ के चक्कर मे बीच रोड पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच रोड पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। पेडर रोड पर यह बिल्कुल अलग नज़ारा था। बीच सड़क एक पत्नी ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। फिर कट था इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। यह मामला शनिवार शाम का है। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने दोनों को रोकने की कोशिश भी की। लेकिन पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर था। महिला ने गाड़ी रोड पर ही लगा दी जिससे सार्वजनिक जगह पर गाड़ी छोड़ने के आरोप में महिला के खिलाफ ई-चालान भी किया गया।
यह भी देखें…जाने क्या हुआ जब महिला कांस्टेबल ने मंत्री के बेटे से कहा तुम्हारे बाप ने नहीं दी है वर्दी, देखें वीडियो!
मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शाम को करीब 5:00 बजे एक व्यक्ति एक महिला के साथ अपनी कार से जा रहा था तभी उसकी पत्नी ने अचानक कार को ओवरटेक कर उसे बीच रोड पर ही रोक दिया। बताया जा रहा है कि महिला का पति जिस लड़की के साथ था वह उसकी गर्लफ्रेंड थी। फिर क्या था पत्नी ने बीच सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। वह कार के बोनट पर चढ़ गई। उसने अपनी जूती से कार के अगले शीशे पर भी मारा। महिला का गुस्सा देख ट्रैफिक पुलिस भी दूर हट गई।
यह भी देखें…‘दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी’- सीएम
बीच रोड पर यह हंगामा काफी देर चलता रहा फिर उसके बाद जब महिला का पति कार से नीचे उतरा तो महिला ने उसपर भी हमला कर दिया। महिला ने पति को बुरी तरह पीटा। इसके बाद वह कार में बैठी महिला की भी पिटाई की। दोनों की बीच सड़क पर लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।