Home » अमेरिकी दूतावास ने रिकार्ड संख्या में छात्र वीजा जारी किए

अमेरिकी दूतावास ने रिकार्ड संख्या में छात्र वीजा जारी किए

by
अमेरिकी दूतावास ने रिकार्ड संख्या में छात्र वीजा जारी किए
अमेरिकी दूतावास ने रिकार्ड संख्या में छात्र वीजा जारी किए

नई दिल्ली। अमेरिकी दूतावास ने कोरोना महामारी के बावजूद वर्ष 2021 में रिकार्ड संख्या में छात्र वीजा को मंजूरी दी है और 55 हजार से अधिक छात्र पढने के लिए अमेरिका जा रहे हैं जो अब तक का सर्वाधिक है।

अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि आने वाले कुछ महीनों में नये समेस्टर के लिए और अधिक छात्रों के वीजा के लिए आवेदन करने की संभावना है। दूतावास ने कहा है कि इससे पहले कभी इतने छात्रों को अमेरिका में पढने के लिए वीजा नहीं दिया गया।
इस उपलब्धि पर यहां स्थित अमेरिकी दूतावास में प्रभारी राजदूत अतुल कश्यप ने कहा कि अमेरिका में पढना भारतीय छात्रों के लिए अनौखा अनुभव है जिससे उन्हें रोजगार के अनेक अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्र अमेरिकी समाज को समृद्ध बनाने में योगदान देते हैं और उच्च शिक्षण से सफलता अर्जित करते हैं तथा दोनों देशों के बीच मित्रता को अधिक प्रगाढ बनाते हैं।

यह भी देखें : बाइडेन और रूस का तालिबान के खिलाफ कड़ा रुख सामने आया

कोविड महामारी के दौरान आवेदन करने वाले छात्रों के वीजा की प्रक्रिया को पूरा करना एक बडी चुनौती थी। इस बार यह काम दो महीने देरी से जुलाई में शुरू हो सका और इसके लिए दूतावास में अतिरिक्त समय में भी काम किया।
दूतावास ने कहा है कि छात्र अमेरिका में पढने से संबंधित जानकारी के लिए उसकी वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र आगामी 27 अगस्त तथा तीन सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले वर्चुअल एज्यूकेशन यूनिवर्सटी फेयर में भी हिस्सा ले सकते हैं।

यह भी देखें : ईस्ट इंडिया कंपनी ने आज के ही दिन भारत में अपने विस्तार की रखी थी नींव, मद्रास बना था चेन्नई

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News