भारतीय एवं विश्व इतिहास में 21 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:-
– लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी खां 1451 में दिल्ली का शासक बना।
– मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी मारा गया।
– बाजी राव प्रथम 1720 में पेशवा बालाजी विश्वनाथ के उत्तराधिकारी बने।
– अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर ‘पैनटॉप्टिकॉन’ का प्रदर्शन 1895 में किया गया।
– सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा… के रचियता उर्दू भाषा के मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का लाहौर में 1938 में निधन।
-आज के ही दिन 1924 में अर्जुन पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय निशानेबाज कर्णी सिंह का जन्म बीकानेर में हुआ था , वे 13 वर्ष की उम्र से ही निशानेबाजी में दिलचस्पी लेने लगे थे ।
– यूनान ने 1941 में नाजी जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
– दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1945 में सोवियत संघ ने बर्लिन के बाहरी इलाके पर कब्जा किया।
– यूनान में 1967 में सैन्य तख्तापलट हुआ।
– ब्रिटेन में 1983 में एक पाउंड का सिक्का पेश किया गया।
– श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 1987 में हुए एक बम धमाके में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई।
– भारतीय वायु सेना के संजय थापर को 1996 में पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया।उन्होंने -28 डिग्री सेल्सियस वाले इलाके में 10 हजार फीट की ऊंचाई से कूदकर उत्तरी ध्रुव पर पहली वार तिरंगा फहराया ।
– आंकड़ों की बाजीगरी में मशीन को मात देने वाली शकुन्तला देवी का निधन 2013 में हुआ।