Home » सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के चार सहयोगियों को किया गिरफ्तार, सेना की कार्रवाई लगातार जारी

सुरक्षाबलों ने आतंकवादी के चार सहयोगियों को किया गिरफ्तार, सेना की कार्रवाई लगातार जारी

by
Jammu and Kashmir security forces kill eight terrorists, search operation continues

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जवानों की कार्रवाई लगातार जारी है। अभी तक सेना ने आतंकवादियों के हर चाल को नाकाम किया है। जिसकी वजह से आतंकवादी बौखला गए हैं। सकुर पुलिस ने 52 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के साथ मिलकर पोटका मुक्कम और चन्नपोरा अथोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें यहां चार लश्करे-ए- तैयबा के आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि अभी भी इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

आपको बता दें सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार जारी है। रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद इन चारों लोगों से पूछताछ की गई तो इनकी लश्कर-ए-तैयबा से संलिप्तता सामने आई। फिलहाल चारों आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी देखें…चीन के खिलाफ भारत का बाजार, सर्वे में हुआ खुलासा

ईद के बाद से ही सेना की कार्रवाई तेज हो गई थी। सुरक्षाबलों ने इस वर्ष 2020 में आतंकवादियों के सफाया करने की मुहिम चला रखी है। 2020 में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने करीब 92 आतंकवादियों को ढेर कर चुके है। वहीं इनको शरण देने तथा इनकी मदद करने वाले करीब 126 मददगारों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी देखें…रूस ने किया यूएनओ में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन

सुरक्षाबलों ने इस वर्ष अपनी कार्रवाई में कई बड़े कुख्यात आतंकवादियों को ढेर किया है जिनममें इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर के कमांडर आदिल अहमद वानी और लश्कर-ए-तैयबा के शाहीन अहमद ठोकर का नाम शामिल है। तो वहीं हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर परवेज अहमद और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर शाकिर अहमद को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था…

यह भी देखें…पूरी में निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 9 दिनों तक मनाया जाएगा उत्सव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News