राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढोत्तरी में कमी आई
नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में 28,637 नए कोरोनावायरस मामले और 551 मौतों का अब तक का सर्वाधिक एक-दिवसीय रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 8.5 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं देश में इस घातक वायरस के कारण 22,674 लोगों की मौत हो चुकी हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए। आंकड़ों के अनुसार, कुल 8,49,553 मामलों में से 5,34,620 रोगी ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वर्तमान में 2,92,258 सक्रिय मामले हैं।
यह भी देखें…प्रदेश में कोरोना के कुल मामले हुए 12,208, 934 लोगों की हो चुकी है मौत
महाराष्ट्र 2,46,600 मामलों और 10,116 मौतों के साथ कोरोना का सबसे अधिक कहर झेल रहा है। इसके बाद तमिलनाडु में 1,34,226 मामले और 1,898 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,781 नए मामले और 34 मौतें हुईं। दिल्ली 1,10,921 मामलों और 3,334 मौतों के आंकड़ों के साथ देश में तीसरे नंबर पर है।
यह भी देखें…बाग़ियों ने खड़े किए गहलोत सरकार पर संकट
10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (40,941), उत्तर प्रदेश (35,092), राजस्थान (23,748), मध्य प्रदेश (17,201), पश्चिम बंगाल (28,453), हरियाणा (20,582), कर्नाटक (36,216), आंध्र प्रदेश (27,235), तेलंगाना (33,402), असम (15,536), और बिहार (15,373) शामिल हैं।