Home » मंदिर के शिलान्यास को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

मंदिर के शिलान्यास को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

by
मंदिर के शिलान्यास को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न
मंदिर के शिलान्यास को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न
  • शिलान्यास के लिये पीएमओ को 3 और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई
  • प्रस्तावित मंदिर का नक्शा भी बदला गया

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में शिलान्यास की तारीख पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्र्स्ट की तरफ से 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है । शिलान्यास की तारीख पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा । प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में आगमन पर अभी सस्पेंस बना हुआ है ।

यह भी देखें… इटावा में 18 , औरैया में 6 नए पॉजिटिव सामने आए

इसके अलावा बैठक में मंदिर की ऊंचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। ये बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में दोपहर तीन बजे शुरू हुई। करीब ढाई घंटे तक ट्रस्ट की बैठक चली। बैठक में मंदिर का नक्शा बदलने पर भी फैसला हुआ. अब प्रस्तावित मंदिर में 3 की जगह 5 गुम्बद होंगे । मंदिर की ऊंचाई भी प्रस्तावित नक्शे से अब ज्यादा ही होगी

यह भी देखें… टॉप टेन अपराधियों की तैयार हो रही सूची ,जाएंगे जेल

बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि स्थिति सामान्य हो जाने के बाद फंड एकत्र किया जाएगा। हमें लगता है कि तीन से साढ़े तीन वर्षों के अंदर मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा । बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी शामिल रहे, दरअसल, नृपेंद्र मिश्रा के साथ बड़े इंजीनियरों का एक दल अयोध्या में है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा । राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले शिल्पी चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या में ही डेरा डाले हुए है ।

यह भी देखें… औरैया में लड़ाई झंझट से बचने को छुप कर बैठे मां, बेटी की सर्प दंश से मौत, सदमे में परिवार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News