नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में जी-20 की शिखर बैठक में भाग लेने के साथ ही ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरू पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने यहां प्रधानमंत्री की यूरोप यात्रा की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी रोम की यात्रा के दौरान वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिलेंगे।
यह भी देखें : इंजीनियर्स अपहरण काण्ड में वांछित इनामिया मुख्य आरोपी रवि यादव तीन अन्य साथियों समेत मुठभेड में गिरफ्तार
पोप के साथ मुलाकात का एजेंडा पूछे जाने पर श्री श्रृंगला ने कहा कि पोप के साथ क्या बातचीत होगी, यह तो नहीं बताया जा सकता है, पर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण हाेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकोंं में स्वाभाविक रूप से कुछ प्रतिनिधिमंडल के सदस्य होते ही हैं।
सूत्रों के अनुसार यह मुलाकात शनिवार 30 अक्टूबर को सुबह होने की संभावना है। इस मुलाकात को देश में राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी देखें : 9713 करोड़ दानकर अजीम प्रेमजी लगातार दूसरे वर्ष सबसे बड़े दानदाता बने
श्री मोदी देश के पांचवे प्रधानमंत्री होंगे जो पोप से मुलाकात करेंगे। पंडित जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री इंद्र कुमार गुजराल और श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इससे पहले सर्वाेच्च ईसाई धर्मगुरू से मुलाकात की है। श्री वाजपेयी ने पोप जॉन पॉल से भेंट की थी।