Home देश पातंजलि ने खोज ली कोरोना की दवा योगगुरु रामदेव ने किया दावा

पातंजलि ने खोज ली कोरोना की दवा योगगुरु रामदेव ने किया दावा

by
babaramdev
पातंजलि ने खोज ली कोरोना की दवा योगगुरु रामदेव ने किया दावा
  • अगले 7 दिनों में सभी पातंजलि स्टोर पर होगी उपलब्ध
  • आर्डर मी एप से भी कोरोनिल दवा मिल सकेगी

आज बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कोरोना की दवा खोज लेने का दावा किया ।अगर बाबा का दावा सही है तो विश्व में त्राहि 2 मचाने वाली कोरोना बीमारी से लाखों लोगों को निजात मिल सकेगी , साथ ही साथ विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी । भारत की प्राचीन आयुर्वेद प्रणाली का भी डंका विश्व में बजेगा । 7 दिनों में ही यह दवा देश के सभी पातंजलि स्टोर्स में मिल सकेगी ।

यह भी देखें : औरैया में न्यायाधीश की चलती कार का सीसा टूटने पर मचा हड़कम्प

बाबा रामदेव ने दावा किया कि 100 लोगों पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी की गई थी ,3 दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी रिकवर हो गए, यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए, सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी रिकवर हो गए ।
पतंजलि के बाबा रामदेव ने कोरोना पर दवा बनाने का दावा किया है। सोमवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग की। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि दवा का हमने दो ट्रायल किया था।

यह भी देखें :संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव

पहला- क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी, दूसरा- क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल.

बाबा रामदेव ने कहा कि दिल्ली से लेकर कई शहरों में हमने क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी किया, इसके तहत हमने 280 रोगियों को सम्मिलित किया था, क्लिनिकल स्टडी के रिजल्ट में 100 फीसदी मरीजों की रिकवरी हुई और एक भी मौत नहीं हुई। कोरोना के सभी चरण को हम रोक सके। दूसरे चरण में क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल किया गया,

यह भी देखें : औरैया में टेंपो की चपेट में आने से युवक की मौत

बाबा रामदेव ने दावा किया कि 100 लोगों पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी की गई थी,3 दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी रिकवर हो गए, यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए, यह आयुर्वेद इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। सात दिन के अंदर 100 फीसदी कोरोना रोगी रिकवरी हो गए। रामदेव ने दावा किया कि हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है ।

यह भी देखें : इटावा: एक दिन में सामने आए 39 नए कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 15 संक्रमित

You may also like

Leave a Comment