पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अधीन तीन महाविद्यालयों की स्थापना, सभी कृषि बाजार समितियो का जीर्णोद्धार एवं विकास, सभी वर्ग की युवतियों रिपीट युवतियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना तथा प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक संवर्ग, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन और सरकारी कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की।
यह भी देखें : नये भारत के निर्माण के लिए पूर्णता की तरफ जाना है: मोदी
श्री कुमार ने रविवार को यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के बाद राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कृषि, शिक्षा और पर्यटन के विकास के साथ ही महिलाओं, किसानों, सरकारी कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के लिए नौ घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अधीन तीन महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी । सबौर में कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, भोजपुर में नया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय और पटना में कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी ।
यह भी देखें : स्वतंत्रता दिवस पर औरैया रत्न पाएंगे विशिष्ट सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह राज्य के किसानों को कृषि उत्पादों के लिए बाजार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी कृषि बाजार समितियो का जीर्णोद्धार एवं विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। यहां पर अनाज, फल सब्जी एवं मछली की अलग-अलग बाजार व्यवस्था और स्टोरेज की सुविधा आदि कार्य कराए जाएंगे । इस पर लगभग 2700 करोड़ रुपए की लागत आएगी ।
यह भी देखें : दुकानदारों से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 4 अभियुक्त गिरफ्तार