Home » “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की शुरुआत, हर गरीब के घर तक पहुंचाया जाएगा राशन

“मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की शुरुआत, हर गरीब के घर तक पहुंचाया जाएगा राशन

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR
  • दिल्ली में “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की शुरुआत
  • सीएम अरविंद केजरीवाल के इस फैसले की जमकर हो रही तारीफ़

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल के इस फैसले की हर कोई जमकर सराहना कर रहा है। यह योजना कोरोना महामारी काल मे बहुत ही लाभदायक साबित होगी। सीएम ने कहा इस योजना की शुरुआत से उम्मीद है कि कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा आज कैबिनेट ने “मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना” पारित की। इसके लागू होने पर लोगों के घर राशन भिजवाया जाएगा, उन्हें राशन की दुकान पर नहीं आना पड़ेगा। ये बहुत ही क्रांतिकारी कदम है। वर्षों से हमारा सपना था कि गरीब को इज़्ज़त से राशन मिले, आज वो सपना पूरा हुआ।

सीएम ने कहा आज हमारी कैबिनेट ने दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी को मंजूर किया है। इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ होगा। इस योजना के तहत लोगों को राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा। लोगों के दरवाजे पर सम्मानपूर्वक राशन पहुंचाया जाएगा। आज दिल्ली सरकार द्वारा ‘Doorstep delivery of ration’ योजना को मंजूरी दे दी गई है। जिस दिन दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन’ योजना शुरू होगी, उसी दिन दिल्ली में केंद्र सरकार की One Nation, One Ration Card योजना को भी लागू कर दिया जाएगा।

यह भी देखें…जिम चलने की सूचना पर एसडीएम का छापा, तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दिए गए

उन्होंने बताया कि पूरे देश में हर सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर अपने राज्य के गरीब लोगों को राशन बांटती है. जब से देश में राशन बंटना शुरू हुआ तब से गरीब लोगों को राशन लेने में बहुत दिक्कत आ रही है. कभी दुकान बंद मिलती है तो कभी मिलावट मिलती है तो कभी पैसा ज्यादा ले लेते हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली में कोई भी गरीब भूखा पेट नहीं सोएगा सब को इज्जत से राशन उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी देखें…विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे पर यूपी पुलिस ने 20 हजार का इनाम किया घोषित

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News