Home देश केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्ली वासियों का इलाज

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्ली वासियों का इलाज

by

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अब सिर्फ केवल दिल्ली के निवासियों का ही इलाज होगा। अरविंद केजरीवाल ने यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर यह फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि जून के अंत तक 15 हजार कोरोना के मरीजों के लिए बेड की जरूरत होगी। ऐसे में दिल्ली कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि सिर्फ दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दिल्ली के लोगों का ही इलाज होगा।

बता दें सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान और भी कई बड़े फैसले लिए। कोरोना लेकर बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मार्च के महीने तक दिल्ली के सारे अस्पताल पूरे देश के लोगों के लिए खुले रहें। अस्पतालों में ज्यादातर दिल्ली के बाहर के लोग ही थे। ऐसे में अगर दिल्ली के अस्पताल बाहर वालों के लिए खोल दिए तो दिल्ली वालों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि हमने एक सर्वे कराया था जिसमें 90 परसेंट लोगों ने इस बात पर सहमति जताई जिसको लेकर यह फैसला लिया गया है। यानी दिल्ली की 90% जनता यह चाहती है कि दिल्ली में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज हो। केजरीवाल ने कहा यह फैसला सिर्फ कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर लिया गया है.

भाजपा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने भी अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा चुनाव से पहले इंसान से इंसान का हो भाईचारा कहने वाले मुख्यमंत्री ने सारी इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया। लाखों लोग दूसरे राज्य में रोज़गार के लिए जाते हैं। दिल्ली में भी हैं। इनमें से किसी को संक्रमण हुआ तो वो कहाँ जाएगा केजरीवाल जी? उसको अगर कुछ हुआ तो ज़िम्मेदारी किसकी होगी?
तंज भरे लहजे में उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है की बाहर से आए लोग यहां पर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। आपको बता दे आदेश कुमार गुप्ता ने दिल्ली भाजपा की कमान इसी हफ्ते संभाली।

यह भी देखें…कोरोना महामारी में अब बिना ATM छुए निकाल सकेंगे पैसे, जाने कैसे?

वही भाजपा की पूर्व दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि कोई दिल्ली में कोरोना का इलाज कराने क्यों आएगा जब यहाँ की हेल्थ व्यवस्था ही लाचार हो गयी है। जो किसी भी प्रदेश के हैं और दिल्ली में रह रहे हैं उनके इलाज की ज़िम्मेदारी से भागने नही देंगे। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जी आप लोगों को ट्रीटमेंट कराने से कैसे रोक सकते हैं। गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के फैसले के बाद चारों तरफ से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है भाजपा सरकार के कई दिग्गज नेता सीएम केजरीवाल के इस फैसले की कड़ी निंदा कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment