Home » जीतन राम मांझी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनेंगे

जीतन राम मांझी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनेंगे

by
जीतन राम मांझी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनेंगे
जीतन राम मांझी एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनेंगे

मांझी गुरुवार को शामिल हो सकते है एनडीए में

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन से खुद को अलग कर चुकी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) गुरुवार एनडीए में शामिल होने वाली है। इसकी घोषणा जीतन राम मांझी खुद करने वाले है। चुनाव से पहले बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच मांझी ने एनडीए के साथ होने का फैसला ले लिया है।

यह भी देखें : जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट महिलाओं समेत दस से अधिक घायल

बता दें कि आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में लगातार उपेक्षा से नाराज जीतन राम मांझी ने 22 अगस्त को अपनी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक करके अपना रास्ता अलग कर लिया था। जीतन राम मांझी ने 27 अगस्‍त को मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, जिसके बाद एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा था कि 30 अगस्‍त को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

यह भी देखें : अनामिका शुक्ला प्रकरण के मास्टरमाइंड की शिक्षिका बहन सेवा से बर्खास्त

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 3 सितंबर को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए का हिस्सा बन जाएगा और जीतन राम मांझी इसकी विधिवत घोषणा करेंगे। दानिश ने कहा कि हम एनडीए के हाथ विकास के लिए थामने जा रहे हैं ऐसे में हमारे लिए सीट शेयरिंग कोई मुद्दा नहीं है। पूर्व में मांझी एनडीए का ही हिस्सा हुआ करते थे बाद में वह बीते लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन में शामिल हो गए थे । लेकिन उनकी राजद के नेताओं से बनी नहीं है और उन्होंने इसी के चलते महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में फिर से शामिल होने का फैसला कर लिया ।

यह भी देखें : बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

इससे पहले मंगलवार को जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक मांझी और जेडीयू के बीच एमएलसी की एक सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ था हालांकि इस बात के शुरू से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीट शेयरिंग को सुलझा कर मांझी फिर से अपने पुराने घर में वापस लौटेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News