नई दिल्ली: लॉकडाउन और कोरोना महामारी की वजह से लोग घरों में कैद हैं। हर किसी के दिल में कोरोना का खौफ है लोग बहुत ही जरूरी कार्य होने की वजह से ही बाहर निकल रहै है। ऐसे में लोगों को दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली चीजें खरीदने के लिए बाहर जाना ही पड़ता। फिर उन्हें पैसों की भी जरूरत पड़ती है लॉकडाउन की वजह से बैंक में काफी भीड़ हो रही है। हालांकि ज्यादातर लोग एटीएम से पैसे निकालने को तरजीह देते हैं। लेकिन कोरोना संकट के दौर में लोग एटीएम जाने से डर रहे हैं। वहीं दुकानदार नकद लेने या कार्ड को स्वाइप करने में डर रहे हैं। ज्यादातर एटीएम खराब पड़े हैं किसी में पैसा नहीं है तो कोई सर्विस में ही नहीं है। ऐसे में बैंक ग्राहकों को एक नई सुविधा मुहैया कराने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसे देखते हुए बैंक कॉन्टैक्टलेस एटीएम लाने की तैयारी कर रहे हैं।
कॉन्टैक्टलेस एटीएम लाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है परीक्षण स्तर पर इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक ने परीक्षण स्तर पर इसकी शुरुआत कर दी है। सूत्रों का कहना है कि करीब आधा दर्जन बैंक इस तकनीक वाले एटीएम लाने की तैयारी कर रहे हैं। कॉन्टैक्टलेस एटीएम में ग्राहक को स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए बैंक के स्मार्टफोन एप का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद वह अपने मोबाइल पर निकाली जाने वाली राशि और एटीएम पिन डाले फिर मशीन को छुए बगैर नकदी निकाल सकेगा। सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया ने इस तकनीक का परीक्षण किया था। उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी के मुकाबले एटीएम से लेनदेन की संख्या 67 करोड़ से घटकर 56 करोड़ रह गई। इसका कारण है कि लोग एटीएम जाने से डर रहे। उन्हें डर है कि कोई कोरोना संक्रमित एटीएम को छुएगा उसके बाद एटीएम से पैसे निकालने में उन्हें भी कोरोना हो सकता है।
अक्टूबर से बीएस-6 फोरव्हीलर की नंबर प्लेट पर लगेगी हरी पट्टी
कॉन्टैक्टलेस एटीएम है सुरक्षित
देशभर से बहुत सारी घटना ऐसी आती हैं कि उनके बैंकों से पैसे निकाल लिए गए। छोटी-छोटी खरीदारी के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने और पिन डालने से पिन नंबर चोरी होने का खतरा रहता है। और इसी का फायदा उठाकर चोर उनके बैंक साफ कर देते हैं। आपको बता दें कॉन्टैक्टलेस कार्ड में दो हजार रुपये तक के खर्च के लिए पिन जरूरी नहीं होता। वहीं कॉन्टैक्टलेस एटीएम में भी पिन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में यह दोनों ज्यादा सुरक्षित हैं। कोरोना महामारी का खौफ लोगों के दिलों में इस कदर बैठ गया है की दुकानदार ऑनलाइन भुगतान करने को राजी ही नहीं हो रहे हैं। ज्यादातर दुकानदार ऐसा नहीं होने पर वह कॉन्टैक्टलेस कार्ड को तरजीह दे रहे हैं। जिन ग्राहकों के पास यह विकल्प नहीं है उन्हें परेशानी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा कर रहे हैं।