Home » हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट को दी फौरी राहत

हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट को दी फौरी राहत

by

स्पीकर द्वारा पायलट गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराने की कार्रवाई पर 24 तक लगाई रोक

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में चल रहे राजनैतिक उठापटक के बीच हाई कोर्ट ने सचिन पायलट खेमे को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से बागी विधायकों पर 24 जुलाई तक कोई भी कार्यवाई नहीं करने को कहा है। सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की ओर से अयोग्यता नोटिस जारी किया गया है। दूसरी तरफ जयपुर के फेयरमाउंट होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम गहलोत ने विधायकों से कहा कि अभी आप को कुछ दिन और यहां रहना पड़ सकता है। बता दें कि गहलोत समर्थक कांग्रेस विधायक इसी होटल में ठहरे हुए हैं। 

यह भी देखें…“मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की शुरुआत, हर गरीब के घर तक पहुंचाया जाएगा राशन

जयपुर में विधायक दल की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी चाहती है कि विधानसभा भंग की जाए और चुनाव हो । पूरा देश देख रहा है कि आप ये लड़ाई कैसे लड़ रहे हैं। आपका सम्मान कई गुना बढ़ गया है। यह सामान्य नहीं है। आप में से सभी के पास फोन है, किसी पर कोई दबाव नहीं है। कोर्ट में सचिन पायलट गुट के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि शिकायत के एक ही दिन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट और अन्य विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी किया। नियमों के अनुसार नोटिस देने के लिए समय नहीं दिया गया। इसके अलावा नोटिस जारी करने का कोई कारण भी नहीं बताया गया।

यह भी देखें…जिम चलने की सूचना पर एसडीएम का छापा, तीन जिम सीज कर संचालकों की सुपुर्दगी में दिए गए

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी देवाराम सैनी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के DGP भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के DGP और दिल्ली पुलिस के आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें राज्य सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयासों से संबंधित मामले में विशेष ऑपरेशन ग्रुप की जांच में सहयोग की मांग की गई है। राजस्थान में मचे सियासी संग्राम पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर आरोप लगाया है।

यह भी देखें…विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश दुबे पर यूपी पुलिस ने 20 हजार का इनाम किया घोषित

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।’ उधर राहुल के ट्वीट का केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने सिलसिलेवार तरीके से जबाब दिया है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News