नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भारतीय मूल के अफगानिस्तानी नागरिकों को भारत मे शरण देने का आश्वासन दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह और इकबाल सिंह लालपुरा ने सोमवार को यहां अफगानिस्तान के काबुल से भारत सुरक्षित वापस लाए गए 168 लोगों के समूह में वहां की उच्च सदन की सदस्य अनारकली कौर होनारयार से मुलाक़ात की।
यह भी देखें : तालिबान ने दिया अमेरिका को अल्टीमेटम, हर हाल में 31 अगस्त तक चले जायें अमेरिकी सैनिक
मुलाकात के दौरान श्री सिंह ने श्रीमती कौर को आश्वस्त करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से जो भी भारतीय मूल के लोग या अफगानी शरणार्थी भारत आना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित लाने का काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है और अब तक कई लोगों को सुरक्षित वापस लाया भी गया है ।
इस मुलाकात के दौरान श्रीमती कौर ने कहा कि हम भारत, प्रधानमंत्री श्री मोदी और वायुसेना का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने कहा “गुजारिश है कि जो अफगानिस्तान में फंसे हैं, उन्हें भी निकाला जाए। हम भारत से बहुत प्यार करते हैं। हमारी संस्कृति एक जैसे ही है। पर अपने देश को छोड़ना आसान बात नहीं है। भारत सरकार से उनकी गुजारिश है कि जो संगत वहां फंसी है, सरकार उसे भी निकाले। “
यह भी देखें : जानिए किस विद्रोही नेता ने कहा कि हम तालिबान से जंग को तैयार, पंजशीर पर बड़े हमले की तैयारी में तालिबान
उल्लेखनीय है कि श्रीमती कौर एक पंजाबी सिख अफ़ग़ान राजनीतिज्ञ के साथ ही महिला अधिकार कार्यकर्ता और दंत चिकित्सक भी हैं।