Home देश बारामुला में आतंकवादी हमले में 3 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

बारामुला में आतंकवादी हमले में 3 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

by
jammu kashmir
jammu kashmir

जम्मू कश्मीर: कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर हमला कर दिया जिसमें 3 जवान शहीद हो गए। इस हमले में कश्मीर पुलिस के एक और सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हुए हैं। घटना बारामूला के क्रेरी इलाके का है जहां पर आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट नाका पार्टी पर कई राउंड फायरिंग की जिसमें 3 जवानों की मौत हो गयी. स्पेशल पुलिस ऑफिसर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान दम टिड दिया।

बता दे घटना के बाद सेना के जवान पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चला रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी गांव में ही कहीं छुपे हुए हैं जिसको लेकर सेना ने मुस्तैदी बढ़ा दी है। बता दें उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के क्रेरी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फिलहाल सेना के जवान पूरे इलाके को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

यह भी देखें…सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2 डॉक्टर, स्टॉफ नर्स सहित चार पॉजिटिव मिले

चार दिन में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले की ये दूसरी घटना है। 14 अगस्त को नौगाम में आतंकियों की फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। पिछले कुछ दिनों में पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 12 अगस्त को भी बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था। आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी को निशाना बनाया था।

यह भी देखें…औरैया में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

आतंकवादी लगातार घाटी में अपना दहशत फैलाना चाह रहे हैं लेकिन सेना के जवान उनकी हर नापाक साजिश को नाकाम कर दे रहे। जिससे आतंकवादी बौखलाए हुए हैं। घटना के बाद से ही सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है। आतंकवादियों के गांव में छिपे होने की आशंका है जिसके मद्देनजर सेना ने चौकसी बढ़ा दी है।

यह भी देखें…7 जिलों में नए कप्तान, 5 जिलों में डीएम भी बदले

You may also like

Leave a Comment