Home देश भारत और चीन बॉर्डर पर झड़प एक अधिकारी समेत 3 भारतीय जवान शहीद

भारत और चीन बॉर्डर पर झड़प एक अधिकारी समेत 3 भारतीय जवान शहीद

by
india-china
भारत और चीन बॉर्डर पर झड़प एक अधिकारी समेत 3 भारतीय जवान शहीद
  • कुछ चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर
  • रक्षा मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ता दिखाई दे रहा है। गलवन घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया तो पूरी नहीं हुई लेकिन दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प जरूर हो गई । इसमें भारतीय सेना का एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए।कुछ चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है, हालाकि अभी तक मारे गए चीनी सैनिकों के संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है । दोनों सेना के सीनियर अधिकारी स्थिति को शांत करने के लिए बैठक कर रहे हैं। भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है।

यह भी देखें…कोरोना से निपटने के लिये सर्वदलीय बैठक में माथापच्ची

बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले महीने की शुरुआत से ही लद्दाख बॉर्डर के पास माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ था। मई महीने के शुरुआत में चीनी सैनिकों ने भारत द्वारा तय की गई एलएसी को पार कर लिया था। चीनी सैनिकों ने पेंगोंग झील, गलवान घाटी के पास आकर अपने तंबू गाढ़ लिए थे। खबरों के मुताबिक, यहां पर करीब पांच हजार सैनिकों को तैनात किया गया था तथा सैन्य सामान भी इकट्ठा किया गया था।

यह भी देखें… ड्यूटी से घर लौट रहे चिकित्सक पर हमला ,कार छतिग्रस्त

लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है ।इस झड़प में एक भारतीय अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए है । हालांकि चीन ने उलटे भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है । न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बीजिंग का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉर्स करके चीनी सैनिकों पर हमला किया । 1962 में भारत और चीन का युद्ध हुआ था, इस युद्ध के बाद से एलएसी पर तनाव की खबरें आती थी, लेकिन कोई भारतीय सेना का जवान शहीद नहीं हुआ था ।

यह भी देखें… देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के प्रतिशत में लगातार बृद्धि बनी आशा की किरण

आज करीब 50 साल बाद एलएसी पर भारत और चीनी सैनिक के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं । इस घटना के बाद हालात से निपटने के लिये भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ स्टाफ बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ आपात बैठक शुरू कर दी है ।

You may also like

Leave a Comment