नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11.92 लाख के पार पहुंच गई है। बीते 24 घेटों के दौरान 37,724 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 28,472 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े सात लाख हो गई है। लगातार मरीजों की मृत्यु दर भी घट रही है, साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 37,724 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है। इसमें से 4,11,133 एक्टिव मामले हैं, जबकि 7 लाख 53 हजार 050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 28,732 लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी देखें…पानी विवाद में किसान की खेत पर गोली मार कर हत्या
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 17 जून को कोरोना से मृत्युदर 3.36 फीसद थी, जो घटकर 2.43 फीसद पर आ गई है। 30 राज्यों में कोरोना पॉजिटिव की दर भी 8.07 फीसद के राष्ट्रीय औसत से भी कम है। भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मौतों का आंकड़ा 20.4 है, वैश्विक औसत 77 से बहुत कम है। भारत दुनिया के सबसे कम मौतों वाले देशों में शामिल है।