Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश कानपुर भेजे गए चारों कोरोना पॉजिटिव जमाती

कानपुर भेजे गए चारों कोरोना पॉजिटिव जमाती

by

औरैया जनपद के दिबियापुर सीएचसी के आईसोलेशन वार्ड में रखे गए कोरोना संक्रमित 4 तब्लीगी जमातियों को यहां से कानपुर के लिए रेफर किया जा रहा है। सीएचसी दिबियापुर के अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रमुख सचिव व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर चारों कोरोना पोजिटिव मरीजों को कानपुर के सरसौल हॉस्पिटल के लिए रेफर किया जा रहा है। बताया जाता है कि शासन के नए दिशा निर्देश के अनुसार अब कानपुर के आसपास के सभी कोरोना प्रभावित मरीजों को कानपुर के एक ही आइसोलेटिड हॉस्पिटल में रखा जाएगा। सीएचसी अधीक्षक ने बताया एडी हेल्थ व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिनके अनुपालन में कोरोना संक्रमितों को रेफर करने की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि औरैया के निकट कस्बा खानपुर स्थित एक मदरसा से एक अप्रैल की शाम दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात से जुड़े 13 लोगों को पकड़ा गया था।तीन अप्रैल को इनमें से चार युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जहां जिला प्रशासन और जनपदवासियों में हड़कंप मच गया था। करोना पॉजिटिव चारों युवकों को दिबियापुर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जबकि शेष नौ तबलीगी जमाती चिचोली के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे।

You may also like

Leave a Comment