अयोध्या। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सांसद लल्लू सिंह ने आज यहां बताया कि कवि सम्मेलन के साथ तीन दिवसीय अयोध्या उत्सव का समापन भी हो जायेगा। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल ने बताया कि 25 दिसम्बर को सांसद लल्लू सिंह द्वारा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है |
यह भी देखें : गरीबों को भूख, बीमारी में मार देती थीं पहले की सरकारें: योगी
जिसमें अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि शामिल होंगे। सम्मेलन में डाॅ़ हरिओम पवार, यमुना प्रसाद उपाध्याय, मुमताज नसीम, मणिका दुबे, साक्षी तिवारी, कमलेश शर्मा, शशिकांत यादव, शम्भू शिखर, प्रियांशु गजेन्द्र जैसे कवियों की मौजूदगी रहेगी। उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में रामनगरी के प्रमुख संतो, बुद्धजीवियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों व व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।