Tejas khabar

मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना काल के बाद बच्चों को पुनः पढाई से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन

मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना काल के बाद बच्चों को पुनः पढाई से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन
मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना काल के बाद बच्चों को पुनः पढाई से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन

रांची। झारखंड में कोरोना काल में लॉकडाउन से स्कूल बंद रहे थे और इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चे सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।
संक्रमण के कालखंड ने हाशिए पर खड़े बच्चों, बच्चियों और विशेष जरूरत वाले बच्चों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग बच्चों में पढ़ाई को लेकर आई दूरी को पाटने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

यह भी देखें : नरसिंहानंद का फिर विवादित बयान, हिंदुओं ज्यादा बच्चा पैदा करो

इस कड़ी में शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 12 व 13 अप्रैल 2022 को होटल बीएनआर चाणक्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, ताकि अन्य राज्यों और समाज द्वारा लॉकडाउन के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए की गई बेहतर पहल पर चर्चा की जा सके और उन्हें समझा जा सके। कॉन्क्लेव में विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले विशेषज्ञ अपने विचारों को साझा करेंगे।

यह भी देखें : एमएलसी चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी

उनके विचार और किए गए बेहतर कार्यों और सुझावों को अपनाकर बच्चों में सीखने की क्षमता का पुनः संचार करने पर सरकार का फोकस होगा। कॉन्क्लेव में शिक्षा क्षेत्र को और मजबूत करने में सहयोगात्मक प्रयास के लिए झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद और केयर इंडिया (कंसोर्टियम पार्टनर्स) के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया जायेगा।

Exit mobile version