औरैया। अछल्दा रेलवे स्टेशन के अपलाइन से जा रही 82501 तेजस एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक राष्टीय पक्षी मोर की मौत हो गई है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची वन विभाग के कर्मियों ने मृतक मोर का पोस्टमार्टम कराया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 अपलाइन पर गुरुवार को लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर जैसे ही प्लेटफार्म नम्बर 3 से गुजरी बैसे ही एक मोर इंजन से टकरा कर इंजन में फस गया।
यह भी देखें : दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,नाबालिग बालिका को भी पुलिस ने किया बरामद
इजन से तेज आबाज आने से चालक ने इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर उप मेन लाइन पर रोकर इजन में फंसे मोर को निकाल कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी कड़ी मकसद के बाद इजन में फंसे मोर के शव को वहार निकाल कर ट्रेन को 9 बजकर 46 मिनट पर रवाना किया गया 2 मिनट विलंब होने पर कोई रूट की गाड़ियां बाधित नही रही । जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा फोन पर वन विभाग के दरोगा शशि भूषण सिंह को इसकी सूचना दी गई जिस पर वन दरोगा शशि भूषण सिंह के साथ कैटल गार्ड जगबीर सिंह भदौरिया दशरथ सिंह यादव तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक मोर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।