अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में दिव्य और भव्य राम मंदिर निर्माण में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में सोमनाथ से रामनाथ तक आठ कुंडों का जल अयोध्या पहुंचा है। सोमनाथ से रामनाथ की प्राण प्रतिष्ठा के लिये आठ कुंडों का जल तीन करोड़ पचास हजार मंत्रों से अभिमंत्रित स्वर्ण और रजत पत्र से अंकित पत्र श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास को समर्पित किया गया।
यह भी देखें : डिपंल के जन्म दिन पर सपाइयों ने किया भंडारे का आयोजन
सोमनाथ मंदिर के पुजारी कुणाल कपडिय़ा, प्रबंधक दीपक चावला, पी.आर.जो. ध्रुव जोशी आदि ने सोमनाथ गुजरात से अयोध्या को यह समर्पण किया है। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, संत जानकी दास, भाजपा नेता दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे।