Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस में निकले नरमुंड व हड्डियां, जांच के आदेश

झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस में निकले नरमुंड व हड्डियां, जांच के आदेश

by Tejas Khabar
झांसी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस में निकले नरमुंड व हड्डियां, जांच के आदेश

झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में आज उस समय हडकंप मच गया जब सफाई के दौरान नरमुंड और इंसानी हड्डियां बरामद की गयीं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में तमाम तरह की अव्यवस्थाओं के आरोप लगाये। श्री जैन ने अन्य कांग्रेसियों के साथ मामले को लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने नरमुंड व मानव अवशेष मिलने पर एक बेहद गंभीर मामला बताते हुए मानव अंगों की तस्करी किये जाने का भी आरोप लगाया और मिले मानव अवशेषों की डीएनए जांच की मांग की। उन्होंने इसे घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला बताया।

यह भी देखें : अस्पतालों में होता है मानवता के श्रेष्ठतम रूप का दर्शन: मुर्मू

इस पूरे मामले पर जब सीएमएस सचिन माहौर ने कहा कि यह पहले मेडिकल कॉलेज का पोस्टमार्टम हाउस था और इसका एक कमरा अस्पताल की मोर्चरीकी तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। पिछले दिनों यहां एक शव को जानवरों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने यहां साफ सफाई के आदेश दिये। साफ सफाई के दौरान आज यहां झाडियों में नर कंकाल मिलने की जानकारी मिली है। यह गंभीर विषय है जिसमें जांच करायी जायेगी । मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

यह भी देखें : पुलिस द्वारा धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर किए गये चेक

गौरतलब है कि 07 दिसंबर को पोस्टमार्टम हाउस में रखे एक व्यापारी संजय जैन के शव की आंख जानवर खा गये थे और उसके शरीर के बाकी अंगों को भी क्षति पहुंचायी थी । इस मामले के काफी तूल पकड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पोस्टमार्टम हाउस परिसर की साफ सफाई के आदेश दिये थे। इसी आदेश के तहत आज सफाई की जा रही थी इसी बीच नरमुंड और मानव हड्डियां मिलने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है।

You may also like

Leave a Comment