- ऑटो चालक संजय पाण्डेय ने दिखाई ईमानदारी की मिशाल
औरैया। शनिवार की सुबह नरायनपुर निवासी व्यवसायी ऑटो में बैठकर अपने यात्रा के दौरान एक लैदर का बैग भूल गए थे जिसमें बेहद कीमती सामान था जिसमे 6 हजार रुपये नकद भी थे जो कि बैग के अंदर छोटे से पर्स में रखे थे, ऑटो चालक संजय पांडेय की नजर जब बैग पर पड़ी तो उसने ऑटो टैम्पो टैक्सी वर्कर ऑर्गनाइजेशन में सूचित किया, उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सौरभ पांडेय ने यातायात पुलिस की मदद ली यातायात
यह भी देखें: बदलते मौसम में वायरल की मार
निरीक्षक डॉ के के मिश्र के कुशल नेतृत्व में उस व्यवसायी को खोज निकाला और उसे उसका भूला बैग ससम्मान वापस करवाया, व्यापारी अपने बैग को वापस पाकर इतना खुश हुआ कि बैग में रखे उस छोटे बैग से 500 रु निकाल कर ऑटो चालक की बेटी को खुश होकर दिए और यातायात पुलिस के कार्यकुशलता की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर आशीष सचान, सुरेशकुमार यातायात पुलिस सहित वर्कर ऑर्गनाइजेशन से राशिद खान, कैलाश, ऋषि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।।