Home » हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी का किरदार मेरे लिये बेहद खास : ऐश्वर्या राय बच्चन

हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी का किरदार मेरे लिये बेहद खास : ऐश्वर्या राय बच्चन

by
हम दिल दे चुके सनम में नंदिनी का किरदार मेरे लिये बेहद खास : ऐश्वर्या राय बच्चन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी के किरदार को अपने लिये बेहद खास मानती है।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी की भूमिका निभायी थी। वह जल्द ही फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: 2’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में भी ऐश्वर्या ने नंदिनी की भूमिका निभायी है।

यह भी देखें : ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने की तीन दिन में 112.80 करोड़ रुपये की कमाई

ऐश्वर्या राय ने कहा, क्या संयोग है। यह अमेजिंग है ना?, ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी का किरदार भी बहुत यादगार था। उसने लोगों के दिल पर राज किया और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे तब भी नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला। वह दर्शकों के लिए और निश्चित रूप से मेरे लिए खास रहीं।वह संजय भंसाली जी थे और आज मणि के लिए, मुझे ‘पोन्नियिन सेलवन 2′ में नंदिनी का किरदार निभाने को मिला। यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है कि मुझे ऐसी मजबूत महिलाओं की भूमिका निभाने का मौका मिला है, जो कई महिलाओं के जीवन को छूती हैं। मैं बहुत, बहुत आभारी हूं।’पोन्नियिन सेलवन: 2’ 28 अप्रैल को रिलीज होगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News