नामजद लोगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल

औरैया

नामजद लोगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल

By Tejas Khabar

June 22, 2024

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा में शनिवार की दोपहर अपने घर से औरैया बाजार करने जा रहे एक युवक को तीन नामजद लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पीड़ित युवक एवं उसके परिजनों ने इस आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल युवक को इलाज एवं मेडिकल जांच के लिए स्थानीय जिला अस्पताल भेज दिया। . इंद्रजीत 18 वर्ष पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम क्योंटरा कोतवाली औरैया शनिवार की दोपहर कभी भी 1:00 बजे अपने गांव क्योंटरा से औरैया जा रहा था।

यह भी देखें : उन्नाव में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत

जैसे ही वह गांव के बाहर तालाब के समीप पहुंचा, उसी समय वहां पर मौजूद तीन नामजद लोगों ने उससे मोबाइल मांगा। युवक ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर उपरोक्त नामजद लोग उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब युवक ने गालियां देने का विरोध किया, उसी समय उपरोक्त नामजद लोगों ने उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया। युवक के सिर एवं नाक में चोटें आई हैं। पुलिस ने नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिक की पंजीकृत की है। इसके अलावा घायलावस्था में पुलिस व परिजनों ने घायल स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा था।