Tejas khabar

घरों में हुई नमाज हाथ मिलाने से भी किया परहेज…

लॉक डाउन के चलते फीका रहा ईद का उत्साह

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी लाकडाउन के चलते सोमवार को ईद के त्यौहार पर जनपद औरैया में न तो सामूहिक रूप से नमाज अता की गई और न ही कोई किसी से गले मिला वहीं हाथ मिलाकर मुबारकबाद देने से परहेज किया गया। घरों में नमाज पढ़कर ईद मनाए जाने से बच्चों को खिलौने आदि न मिलने से उनमें मायूसी दिखी। मुश्लिम समुदाय में ईद के त्यौहार का कोई उत्साह नजर नहीं आया।

औरैया जिले में पवित्र रमजान महीने के अंत में मनाये जाने वाले ईद के त्यौहार पर मुश्लिम समुदाय में काफी जोश ओ खरोश नजर आता था, प्रत्येक परिवार में ईद के त्यौहार की तैयारी ईद के पन्द्रह दिन पहले से ही शुरु हो जाती है लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण सोमबार को मनाया गया ईद का त्यौहार फीका रहा। लॉकडाउन के कारण जनपद की किसी भी ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज ए ईद अदा नहीं की जा सकी, हर वर्ष ईद के दिन गुलजार हो जाने वाले ईदगाह इस वर्ष सूने पड़े रहे। महामारी के डर से ईद के दिन भी लोग एक दूसरे से गले नही मिले हाथ मिलाकर भी मुबारकबाद देने से परहेज किया। ईद के दिन ईदगाहों एवं अन्य जगह लगने वाले छोटे छोटे मेले भी नहीं लग सके जिससे बच्चे खेल खिलौने न खरीद पाने से मायूस रहे। हर वर्ष ईद के त्यौहार के दिन पुरुष महिलाएं और बच्चे नए कपड़ों में खुशी खुशी ईद का जश्न मनाते तथा एक दूसरे से गले मिलते नजर आते थे, वहीं इस वर्ष ईद के दिन इक्का दुक्का लोग और बच्चे नए कपड़े पहने दिखे अधिकतर पुरुष महिलाएं तथा बच्चे नए कपड़े नही पहन सके, किसी के चेहरे पर खुशी के भाव नहीं दिखे, त्यौहार का उत्साह तो कहीं दिखा ही नहीं। ईद मिलने के लिए एक दूसरों के घरो पर नहीं गए लोग, ईद के दिन गुलजार रहने वाली सड़के और गलियों में भी सन्नाटा छाया रहा।

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

ईद के दिन पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा जनपद की सभी ईदगाहों, मस्जिदों के साथ जगह जगह पुलिस फोर्स मुस्तैद रहा। जनपद कस्बा फफूंद में तीन स्थानों पर ईद की नमाज अदा की जाती है। नगर के बाहर स्थित ईदगाह व मुहल्ला बाबा का पुर्वा स्थित ईदगाह पर एक ही वक्त में नमाज ए ईद अदा होती है इसके एक घण्टा बाद आस्तना आलिया पर नमाज अदा होती है तीनो स्थानों पर पुलिस का सख्त पहरा बना रहा। इसके अलावा शहर की तहसील मस्जिद सहित बिधूना, कुदरकोट, कस्बा खानपुर, ऐरवाकटरा, पुर्वारावत, उमरैन, रूरूगंज, सबहद, रठगांव, दिबियापुर, मुरादगंज आदि जगहों पर पुलिस शासन के निर्देशों का पालन कराने में सफल रही वहीं अजीतमल की जामा मस्जिद आर्यनगर में कुछ लोगों के एकत्रित होने पर 26 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=oi6_0fyWPag

नहीं नजर आये फकीर

ईद के त्यौहार के दिन ईदगाहों के लिए जाने वाले और वापिस आने वाले रास्तों पर सैकड़ों की तादात में फकीर बैठे रहते थे और नमाज के लिये आने जाने वाले नमाजी रास्तों में बैठे इन फकीरों को दान देते हुए जाते थे, नमाज के बाद दर्जनों की संख्या में फकीरों की टोलियां मुहल्लों में आकर सदाएं लगाते हुए मांगते थे, पर इस वर्ष ईद पर एक भी फकीर की सदा नही सुनाई दी

https://www.youtube.com/watch?v=GDhIfvy_j_I
Exit mobile version