Tejas khabar

चौधरी चरण सिंह को नायडू ने किया नमन

चौधरी चरण सिंह को नायडू ने किया नमन
चौधरी चरण सिंह को नायडू ने किया नमन

नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर भावपूर्ण नमन किया है। नायडू ने गुरुवार को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के समर्पित नेता थे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उन किसानों को भी नमन है, जिन्होंने देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है।

यह भी देखें : हारवर्ड के भारतीय छात्रों ने की राजनाथ से मुलाकात

नायडू ने कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कृषि एवं कृषक हितों के प्रति आजीवन समर्पित राजनेता चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं।” उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी की जयंती देश भर में किसान दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा, “ किसान दिवस के अवसर पर देश के यशस्वी किसान भाइयों के श्रम और समर्पण को प्रणाम करता हूं जिन्होंने महामारी के आपद काल में भी देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की।”

यह भी देखें : सोनिया ने कांग्रेस सांसदों के साथ की बैठक

उप राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि सबसे कठिन, श्रमसाध्य और अनिश्चितताओं से भरा व्यवसाय है। देश और समाज के लिए जरूरी है कि कृषि को उपादेय बनाया जाय, किसानों की आमदनी बढ़े, पुरानी पद्धतियों के आगे, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नवाचार और निवेश हो, यह क्षेत्र प्रतिभाशाली युवाओं को उद्यमिता के नए अवसर प्रदान करे।

Exit mobile version