Home देश नागपुर-भोपाल हाइवे अनिश्चितकाल के लिए बंद

नागपुर-भोपाल हाइवे अनिश्चितकाल के लिए बंद

by
नागपुर-भोपाल हाइवे अनिश्चितकाल के लिए बंद

नागपुर-भोपाल हाइवे अनिश्चितकाल के लिए बंद

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की सीमा से लगे नागपुर-भोपाल हाइवे पर स्थित सुखतवा का अस्थाई पुल तवा नदी के बैक वाटर से डूब गया है। इसके चलते नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने आज हाइवे को आवागमन के लिए अनिश्चितकालिन समय के लिए बंद कर दिया है। यहां पर सेना बैली ब्रिज बनाने में जुट गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने आज बताया कि नागपुर-भोपाल हाइवे पर स्थित जिले की सीमा से लगे सुखतवा गांव जो नर्मदापुरम जिले में आता है में बना अस्थाई पुल लगातार बारिश के कारण तवा नदी के बैक वाटर से डूब गया है।

यह भी देखें : राजनाथ ने उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान व बेलारूस के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

इसके चलते नर्मदापुरम जिला प्रशासन ने अनिश्चित कालिन समय के लिए आवागमन बंद कर दिया है। यहॉ पर सेना युद्ध स्तर पर बैली ब्रिज के निर्माण कार्य में जुट गई है। इसको बनाने में तीन से चार दिन या इससे अधिक समय भी लग सकता है।बैली ब्रिज का निर्माण होने तक बैतूल से भोपाल आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट रूट से भेजा जा रहा है।

यह भी देखें : शिवराज से मेसर्स भारत ओमान रिफाईनरीज के चेयरमेन ने की भेंट

वाहन बैतूल से चिचोली, ढेकना, टिमरनी, सिवनीमालवा , भीलटदेव, धर्मकुंडी, हिरनखेड़ा, जुझारपुर, इटारसी एवं नर्मदापुरम होते हुए भोपाल जा रहे है। डायवर्ट रूट के कारण करीब 96 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। अतिव्यस्त नागपुर-भोपाल हाइवे अनिश्चितकाल के लिए बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें : भाजपा ऐसे स्थानों पर भी पहुंचेगी जहां अभी नहीं है : धर्मपाल

You may also like

Leave a Comment