तेजस ख़बर

ड्रेस में ड्यूटी करते दिखेंगे नगर पंचायत कर्मी

ड्रेस में ड्यूटी करते दिखेंगे नगर पंचायत कर्मी

दिबियापुर। नगर पंचायत दिबियापुर अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने वाली जिले की पहली नगर पंचायत बन गई है। मंगलवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों को उनके लिए निर्धारित ड्रेस कोड के हिसाब से अलग-अलग ड्रेस तथा सुरक्षा किट वितरित की गई। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कर्मचारी अब अपनी ड्यूटी पर फुल ड्रेस में नजर आएंगे।

यह भी देखें : चडरौआ और भूरेपुर गांव में तीसरे दिन भी पहुंचे सीएमओ

मंगलवार को नगर पंचायत में आयोजित एक कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे की मौजूदगी में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने नगर पंचायत कार्यालय तथा फील्ड पर रहने वाले कर्मचारियों के अलावा सफाई संवर्ग के एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों को उनके लिए निर्धारित ड्रेस कोड के साथ ड्रेस, जूते वितरित किए। महिला सफाई कर्मियों के लिए साड़ी व कोटी तय की गई है। नगर पंचायत के मार्ग प्रकाश व्यवस्था से जुड़े इलेक्ट्रीशियन संवर्ग के कर्मचारियों को हेलमेट,सेफ्टी बेल्ट व सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए गए। राघव मिश्रा ने बताया कि सभी कर्मचारियों को परिचय पत्र भी दिया जा रहा है। इस दौरान सभासद राहुल दीक्षित,इंद्रपाल सिंह एवं नगर पंचायत कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version