Tejas khabar

अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरी नगर पंचायत

अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरी नगर पंचायत

दिबियापुर (औरैया)। गुरुवार को नगर पंचायत द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। अधिशाषी अधिकारी विनय पाण्डेय ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ पूरे नगर में नाली से सड़क के मध्य मौजूद अतिक्रमण को हटवाते हुए अतिक्रमण कारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गयी। ईओ की अगुवाई में अभियान दल पुलिस बल के साथ नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर औरैया मार्ग पर ककराही पुलिया पहुंचा। यहां से चलते हुये दल ने सड़क से लेकर नाली तक मौजूद अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर मलवा ट्रैक्टर ट्राली में भरा। इसके बाद अभियान फफूंँद चौराहा होकर फफूँद मार्ग स्थित बस स्टेशन मोड़ तक पहुॅचा।

यह भी देखें : पूर्व राज्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लाभर्थियो को वितरित किए प्रमाणपत्र एवं आवास की चाबी

रास्ते में मिले टीन टट्टर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के होडिंग्स और बोर्ड को उखाड़कर अलग किया गया। इसके बाद अभियान थाने होकर रेलवे की बुकिंग कार्यालय तक पहुंचा जहाँ पीडब्लूडी कार्यालय की चाहरदीवारी के बाहर रखीं दूकानों से सटकर चिन्हांकान कराकर चूना डलवाया गया। इस दौरान ईओ और स्थानीय दूकानदारों में नोकझोंक भी हुई, हालांकि यहाँ की अधिकतर दूकानें मौके पर बंद मिलीं। बाद में रेलवे ओवर ब्रिज होकर अभियान नहर बाजार होते हुए बेला मार्ग पर बिधूना मोड़ तक गया।

यह भी देखें : वरिष्ठ समाजसेवी ने विद्यालय में नवनिर्मित सभागार कक्ष का किया लोकार्पण

इक्का-दुक्का स्थानों पर लगा अतिक्रमण हटवाकर बहेरे वाली पुलिया से सीधे अभियान दल सहायल मार्ग पहुंचा। इस दौरान मुनादी के जरिये अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी गयी तथा मौजूद अतिक्रमण को हटवाया गया। बाद में अभियान दोबारा नहर बाजार होकर भगवतीगंज स्थित रेलवे स्टेशन रोड़ पहुंचा जहाँ सभी प्रकार का अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पंचायत की जेसीबी समेत कई ट्रेक्टर और सफाई कर्मचारियों के अलावा नगर पंचायत के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। वहीं वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि शुक्रवार को भी अभियान सख्ती पूर्वक चलाया जायेगा।

Exit mobile version