नगर पंचायत ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाया तहसीलदार व ईओ के साथ मौजूद रहा पुलिस बल
फफूंद । शासन की मंशा के अनुरूप नगर पंचायत ने अतिक्रमण कारियों पर सिकंजा कसना शुरू हो गया है । शुक्रवार को नायब तहसीलदार व ईओ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल नगर में निकला और अछल्दा चौराहे के आसपास अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया तो अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया । शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।
यह भी देखें : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
इस दौरान नायब तहसीलदार पवन कुमार, नगर पंचायत ईओ विजय सक्सेना सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा। टीम के पहुंचते ही अछल्दा चौराहे पर हड़कंप मच गया। अभियान को देखते ही कई दुकानदार अपने आप अतिक्रमण को हटाते हुये नजर आये । अतिक्रमण कारियों में अफरा तफरी का माहौल रहा ।
नायब तहसीलदार पवन कुमार ने अतिक्रमण कारियों को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी । नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि अतिक्रमण कारियों को कई दिनों से हिदायत दी जा रही थी कि वह सड़कों की पटरियों से अतिक्रमण हटा लें। लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसे नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटवाया गया है ।