मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्या की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से उनका लुक रिलीज हो गया है। आमिर खान और करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से नागा चैतन्य बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म से मेकर्स ने नागा चैतन्य का लुक जारी किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शन की ओर से ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया, ‘पेश है बोडिपलेम से बलाराजू, चैतन्य अक्किनेनी द्वारा अभिनीत! लव यू हमारे युवा सम्राट!’ इस फिल्म में वह सैनिक बलाराजू का किरदार निभा रहे हैं।
यह भी देखें : सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म ‘गुगली’ का बनेगा रीमेक, शाहिद कपूर निर्देशक दिनेश विजान की फिल्म में करेंगे काम
गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य की भी अहम भूमिका में हैं।आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है। लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।