- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में गेल डीएवी का दबदबा
- हाईस्कूल में सक्षम, सिद्धार्थ व ऐश्का ने पाये बराबर अंक
- इंटर में आर्यन व माही गुप्ता रहे बराबर स्थान पर
औरैया। सोमवार को घोषित हुए सीबीएसई इंटरमीडियेट व हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में इस बार भी गेल डीएवी पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा। इंटर में आर्यन, सार्थक वर्मा व माही गुप्ता ने 95.4 प्रशित अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि हाईस्कूल में सक्षम चतुर्वेदी, सिद्धार्थ पाठक व ऐश्का शर्मा भी 97.8 प्रतिशत अंक पाकर पहले स्थान पर रहे।
इसी प्रकार गेल के डीएवी पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा पलक गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय के साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। पलक गुप्ता शहर के प्रमुख व्यवसाई व व्यापारी नेता शिवकुमार गुप्ता की पौत्री बाला जी स्वीट हाउस के स्वामी विवेक गुप्ता की पुत्री है। छात्रा पलक गुप्ता ने बताया कि मेरा सपना है कि में देश की सेवा करू। छात्रा पलक गुप्ता ने आगे कहा कि मुझे जितनी उम्मीद थी उससे भी ज्यादा मुझे अंक हासिल हुए। कहा कि जीवन में अगर आप तनाव लेंगे तो कभी आपका रिजल्ट अच्छा नहीं होगा |
यह भी देखें : रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार ग्रामीण की मौत
पलक ने आगे कहा कि तनाव लेना जीवन के लिए घातक है बिना तनाव से ही सर्वोत्तम अंक हासिल किये जा सकते हैं। मेरे आदर्श मेरे बाबा शिव कुमार गुप्ता, दादी ममता गुप्ता एवं चाचा विनय गुप्ता व परिवारीजन है। औरैया शहर के जेपी इंटर नेशनल स्कूल में इंटर के छात्र नमन सक्सेना 94.6 प्रतिशत अंक पाये। नमन सपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश सक्सेना के सुपुत्र हैं।