Tejas khabar

किसी का भाई किसी की जान में मेरा किरदार बेहद महत्वपूर्ण : पूजा हेगड़े

किसी का भाई किसी की जान में मेरा किरदार बेहद महत्वपूर्ण : पूजा हेगड़े

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े का कहना है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान में उनका किरदार बेहद महत्वपूर्ण है और दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा। पूजा हेगड़े ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम किया है।यह फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। पूजा हेगड़े ने कहा, लोग रियल में मुझे फिल्म में पसंद करेंगे, मुझे इसका अहसास हो रहा है।

यह भी देखें : लोक कल्याण सेवा समिति दिबियापुर का हृदय रोग जांच शिविर संपन्न

फिल्म में मेरा किरदार वास्तव में महत्वपूर्ण है, जैसा कि ट्रेलर दिखाया गया है।सलमान खान की फिल्म में किसी हीरोइन को ऐसा मौका दिया जाना, वाकई हैरान करने वाला है। इस फिल्म की कहानी में लड़की काफी महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए कुछ ऐसा था, जो बहुत यूनिक और बहुत अच्छा भी रहा।
पूजा हेगड़े ने कहा, सलमान सर के बहुत सारे फैन्स हैं, जिन्हें आप नकार नहीं सकते।

यह भी देखें : जालौन में दिन दहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या, बीए की परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा

इस फिल्म में बहुत सारी मारधाड़, कॉमेडी है, यह रियल में एक फैमिली ड्रामा है। सलमान सर के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस काफी शानदार रहा। किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान-पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटश, जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह लीड रोल में हैं।

Exit mobile version