Tejas khabar

पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूर रोपें पौधे _ जिलाधिकारी

पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूर रोपें पौधे _ जिलाधिकारी

दिबियापुर। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ग्रीन दिबियापुर अभियान के शुभारंभ अवसर पर दिबियापुर स्थित जी0जी0आई0सी0 प्रांगण में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की अहम भूमिका है इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तभी संभव होगा उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों को जन आंदोलन करा कर सफलता प्राप्त की जा सकती है इसमें हम सभी लोग स्वयं तो वृक्षारोपण करेंगे और अपने मिलने वालों से भी वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक करें तभी यह अभियान अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त कर सकेगा।

यह भी देखें : मुझसे तो लोग नाली और खड़ंजा भी ठीक कराने के लिये कहते हैं: स्मृति

उन्होंने बच्चों से कहा कि वह वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के संबंध में लोगों को बताएं और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को कहें। जिलाधिकारी ने विद्यालय के राष्ट्रीय अविष्कार लैब में उपस्थित छात्राओं से बात करते हुए कहा की अच्छी शिक्षा ही सफलता दिलाती है इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने नाम के साथ साथ जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम भी रोशन करें। अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा ने कहा कि नगर को हरा भरा तो करना ही है पर्यावरण को भी संरक्षण करना है इसमें हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए।

यह भी देखें : प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने पांच परिवारो को आपस में मिलवाया

उन्होंने कहा कि नगर की आम जनता से मिलकर वृक्षारोपण कराने के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को एक पौध को संरक्षित करने के लिए गोद दिया जाएगा, जिससे जितना वृक्षारोपण हो वह वृक्ष का आकार ले सके। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं के लिए 9719418080 मोबाइल नंबर हेल्पलाइन नंबर के रूप में प्रारंभ कर दिया गया है जिस पर पौधों से लेकर अन्य किसी भी प्रकार की समस्या अंकित कराई जा सकती है |

जिसका हर संभव समय रहते निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष गोद लिए पौधों को जिसके द्वारा अच्छे से रक्षित किया जाएगा उसको अग्रिम वर्ष होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, वन विभाग के अधिकारी, जीजीआईसी प्रधानाचार्य श्रीमती शांति देवी सहित विद्यालय की छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version