इटावा। यूपी के इटावा जिले में एक दिन का पुलिस कप्तान कार्यक्रम के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा मुस्कान यादव व छात्र भरत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 1 दिन का पुलिस कप्तान बनाया गया। उन्होंने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। प्रातः 10:00 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के 5 छात्र छात्राएं मुस्कान यादव आरुषि मिश्रा नंदिता विशेश्वर भरत सिंह व शिवम बघेल पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने उनका स्वागत किया।
यह भी देखें : सोशल मीडिया स्टार शिवानी कुमारी का इटावा में होगा सम्मान, साधारण परिवार व छोटे से गांव से निकलकर बनाई पहचान
एसएसपी ने सबसे पहले मुस्कान यादव को अपनी सीट पर बैठाया। मुस्कान यादव ने आए हुए लोगों की फरियाद सुनीं। मुस्कान ने बताया कि पति-पत्नी के 18 वर्ष से चल रहे झगड़े का मामला सामने आया। पत्नी ने शिकायत की पति रोजाना मारता पीटता है और उसकी नौकरी के सारे रुपए छीन लेता है ।इस पर मुस्कान ने महिला थाने में परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए। वर्ष 2020 के मारपीट के मामले में मुकदमे की चार्जशीट खत्म कराने को लेकर गुहार लगाई।
यह भी देखें : विश्व शांति की कामना लेकर सम्मेद शिखर पर्वत की पैदल बंदना करने निकले जैन श्रद्धालु
इस पर मुस्कान ने मुकदमें की जांच दोबारा करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने इसके बाद भारत सिंह को कुर्सी की कमान सौंपी। उसने भी लोगों की शिकायतें सुनीं। मुस्कान ने बताया कि उसने 10 लोगों की समस्याओं को सुना। छात्र छात्राओं ने एसएसपी कार्यालय के सभी पटल का निरीक्षण किया। उसके बाद दोनों सिविल लाइन थाना पहुंचे जहां पर थाना के मुंशी से दर्ज हुए मुकदमें की जानकारी ली।