- गश्त पर निकली चीता मोबाइल टीम ने पहले कार खड़ी देखी कुछ देर बाद लौटी तो शव को कार में रखने की हो रही थी कोशिश
- मौके से भाग खड़े हुए एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आधी रात सेंट्रो कार से शव गायब करने जा रहे एक आरोपी को इलाके में सक्रिय चीता मोबाइल पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है।शव देखकर लग रहा है कि हत्या गला दबाकर या कसकर की गयी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
यह भी देखें : इटावा में बस की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, दूसरा बेटा गंभीर घायल, बस पलटी
फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे से कादरी गेट जाने वाले मार्ग पर देर रात लगभग एक बजे पुलिस नें एक कार खड़ी देखी। दोबारा जब चीता मोबाइल पुलिस के सिपाही लगभग 2:30 बजे गस्त के लिए निकले तो उस कार में दो लोग एक शव को लादने जा रहे थे। पुलिस देखकर आरोपी मौके से भागने लगे, जिस पर चीता पुलिस नें एक आरोपी पाती राम उर्फ दुर्गेश पुत्र रतिराम निवासी रामलीला गड्डा को दबोच लिया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय, कादरी गेट चौकी इंचार्ज हरिओम त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और मोहल्ला रामलीला गड्डा में बंद पड़े पुष्पा पत्नी सुभाष गुप्ता के मकान को देखा, जिसमें हत्या से जुड़े कई अहम सुराग मिले।
पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी देखें : सीएम हेल्पलाइन पोर्टल का अधिकारी बन पुलिस अफसर व अन्य लोगों को देते थे धमकी, दो धरे गए
पुलिस अधिक्षक डाक्टर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की उम्र 40 वर्ष लग रही है। पकड़े गए आरोपी से घटना के संबंध में पड़ताल की जा रही है। हत्या क्यों और कहां और किसने की इसका पता लगाया जा रहा है।