झांसी । उत्तर प्रदेश में झांसी के सकरार थानाक्षेत्र में एक अधेड़ का शव खेत से बरामद होने से सनसनी फैल गयी है। पुलिस अधीक्षक नगर (एसपीसिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सकरार थानाक्षेत्र के जामन गांव के जंगल में रामप्रसाद (45) की हत्या कर दी गयी है। इस बारे में सूचना मिलने पर थाना पुलिस और सभी उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
यह भी देखें : शांति व्यवस्था को लेकर मस्जिदों के बाहर तैनात रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट
फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्य संकलित करा लिये गये हैं। शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने रामप्रसाद की हत्या का शक जाहिर करते हुए गांव के ही चिंटू अहिरवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। परिजनों का आराेप है कि रामप्रसाद की चिंटू से ही कुछ दिन पहले बहस हुई थी। मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।