Home » दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या,08 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या,08 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

by
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या,08 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फ़िरोज़ाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज में ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को शनिवार सुबह जिंदा जलाकर मार दिया और घर से फरार हो गये। मृतका के भाई ने पति सहित आठ लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका के भाई सुल्तान सिंह पुत्र गिरेन्द्र सिंह निवासी शहजाद पुर दिदोली थाना नसीरपुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने अपनी बहन संगीत की शादी जोगेन्द्र पुत्र रतन कुमार निवासी नगला मान सिंह थाना सिरसागंज के साथ की थी।

यह भी देखें : शराब कैंटीन पर गुंडागर्दी करने वाले तीन सिपाहियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड

शादी में 10 लाख रुपये नगद और 02 लाख रुपये का सामान एक मोटरसाइकिल तथा स्वर्ण आभूषण इसके अलावा अपनी बहन को भी स्वर्ण आभूषण अलग से दिये थे। आरोप है, इसके बाद भी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आये दिन उसकी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे।
रिपोर्ट में मृतका के भाई ने आरोप लगाया है। कि 30 मार्च को सुबह 05 बजे ससुर रतन कुमार पुत्र रामबाबू सास गुड्डी देवी पति जोगेंद्र कुमार, आशीष उर्फ पतेन्द्र , आर्यन उर्फ सतेन्द्र कुमार पुत्र रतन कुमार ननद रविता नन्दोई विनय कुमार पुत्र इनाज सिंह उर्फ पप्पू निवासी विजकोली जिला आगरा ने एक राय होकर संगीता को आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी मौके से घर छोड़कर भाग गये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News