Home » किसान की हत्या

किसान की हत्या

by
किसान की हत्या

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार सुबह एक किसान की कुछ लोगों ने खेत पर ही पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के वक्त किसान गेहूं की फसल काट रहा था। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मौका मुआयना के बाद बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर मजरा लेदियानी निवासी किसान इन्द्रजीत का बेटा रामू सिंह गेंहू के खेत में फसल काट रहा था ।

यह भी दखें : रायबरेली एम्स में हुई पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी

इसी दौरान अशोथर थाना क्षेत्र के कौहन निवासी रामे जो अपराधी है और गांव छोडकर हसनपुर में रहने लगा है जमीन के विवाद के चलते खेत पर पहुंच गया। रामे ने लाठी डंडे से किसान रामू की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News