Home » सुलतानपुर में हत्यारोपी की सरेशाम हत्या

सुलतानपुर में हत्यारोपी की सरेशाम हत्या

by
सुलतानपुर में हत्यारोपी की सरेशाम हत्या

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हत्यारोपी की रविवार को सरेशाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
चर्चित डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विजय नारायण सिंह को आज शाम एक युवक ने दरियापुर तिराहे स्थित होटल पल्लवी के पास गोली मार दी। वह बीते सितंबर में हुए डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी था और हाल ही में जमानत पर छूट कर आया था। गोलीकांड में एक अन्य युवक घायल है। घायल शास्त्री नगर निवासी अनुज शर्मा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में फस्ट ऐड देकर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।

यह भी देखें : मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: बीएल वर्मा

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं जल्द ही खुलाशा होगा और बदमाशो पर कड़ी कार्यवाही होगी। ज्ञातव्य है कि मृतक विजय नारायण सिंह को बीते सितंबर माह में हुए डॉ घनश्याम तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। जिसे हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। इस पूरे घटना क्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि बदमाश व मृतक सभी एक साथ बैठ कर पार्टी कर रहे थे। उसी में कहा सुनी के दौरान गोली चली है। शुरुआती जांच में बिजनेस को लेकर विवाद सामने आया है। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई हैं जो जल्द खुलासा करेगी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News