औरैया। नगर पालिका इ0 का0 में छात्र छात्राओं ने साप्ताहिक समर कैम्प का उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष/प्रबन्धक अनूप गुप्ता से कराया। सप्ताह भर के इस केम्प में छात्रों की विशेष कक्षाओं के साथ अन्य विधाओं की जानकारी भी दी जाएगी। प्रातः कालीन समय मे आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा स्वयम बच्चो द्वारा तैयार की गई थी इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कम फीस लेकर अच्छी सुविधायें प्राप्त कराना विद्यालय का उद्देश्य है जिसके लिए विद्यालय पूर्ण रूप से सजग है |
यह भी देखें : सपा को वोट देना मतलब सिर्फ यादव परिवार को मजबूत करना: ओवैसी
प्रधानाचार्य सुनील मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चो के उत्साह में बृद्धि होती है ,साथ ही साथ आगामी भविष्य की रूपरेखा तय करने में सहायक होती है ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आलोक शुक्ल,प्रदीप चतुर्वेदी, आलोक त्रिवेदी,हिमांशु पोरवाल,विनय चतुर्वेदी,आकाश त्रिपाठी,ऋषभ द्विवेदी,संगीता, रोहित शर्मा सहित कई शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।