सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की 14 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना को मात देकर लखनऊ पहुंच गए । रविवार को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दी है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव मेदांता में एडमिट हुए थे। श्री यादव के साथ उनकी पत्नी साधना यादव वह 3 घरेलू सहायक भी अस्पताल में भर्ती हुए थे। पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव डिस्चार्ज होने के बाद लखनऊ घर लौट आए हैं।
यह भी देखें :इटावा में आईपीएल के दो सटोरिए गिरफ्तार नगदी व दो फोन बरामद
बता दें 14 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने पिता की तबीयत को लेकर अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर अपडेट दे रहे थे।सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अखिलेश यादव ने लिखा, ‘माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे।
यह भी देखें :सादगी से मना दशहरा, मेले नहीं लगे, जहां-तहां बच्चों ने रावण दहन की औपचारिकता निभाई